7 मार्च के बाद बढ़ेगे पेट्रोल के दाम!
अक्सर आपने सुना व देखा होगा की चुनावों के बाद नेता आपने वायदे व ज़िम्मेदारियों से कहीं दूर छुट्टी मनाने चले जाते है. जानता को उनके हाल पर छोड़ कर या यू कह लीजिए उनका हाल और बेहाल कर के गुम हो जाते है
अक्सर आपने सुना व देखा होगा की चुनावों के बाद नेता आपने वायदे व ज़िम्मेदारियों से कहीं दूर छुट्टी मनाने चले जाते है. जानता को उनके हाल पर छोड़ कर या यू कह लीजिए उनका हाल और बेहाल कर के गुम हो जाते है
तो आइए आज ज़रा आपको चुनावों के बाद से बढ़ने वाली महंगाई से सतर्क करदू।
7 मार्च को उत्तरप्रदेश मे आखिरी चरण का चुनाव है और जैसे ही चुनाव खत्म होगा पेट्रोल के दाम आसमान छू जाएंगे। 4 दिसंबर के बाद से जानता को पेट्रोल के बढ़ते हुए दामो से सरकार ने कुछ राहत दि थी , लेकिन तब क्या पता था कि ये कुछ समय के राहत के बाद सरकार महंगाई का बम फोड़ देगी। 4 दिसंबर के बाद कई शहरों में पेट्रोल 90rs से अधिक में बिक रहा है और अनुमान लगाया जा था है कि 7 मार्च के बाद पेट्रोल के दाम बढ़ जाएंगे।
चुनावों के आते ही सरका जनता के हित कि बात करने लग जाती है जैसे रोजगार, महंगाई और ना जाने कौनसे
कौनसे विषयों को खुदेड़ खुदेड़ के लाया जाता है , और जैसे ही चुनावों का सिलसिला खत्म होता है फिर जनता सारे वायदे और सरकर द्वारा दिखाए गए सपने सोच सोच कर अपने आंखें नम होने से रोक नहीं पाती है। चुनावों से ठीक महीने पहले जब भारत सरकार ने भारत में पेट्रोल के दामों पर जनता को थोड़ी राहत दि थी ठीक उसी वक्त अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दाम आसमान कि उचईयो को छू रहे थे। अब ये देखना पड़ेगा कि सरकार का जनता का मन भटकाने वाला ये कदम और अपना वोट बैंक इकट्ठा करने का ये खेल उन्पर ही ना भारी पड़ जाए।