भारत सरकार की पॉलिसी से किसानों को काफी नुकसान हुआ है
आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन होंगे कोई भी किसान हो हालात खराब है अग्निपथ योजना से भी नौजवानों के हालात खराब होंगे
किसान नेता राकेश टिकैत की प्रेस वार्ता
भारत सरकार की पॉलिसी से किसानों को काफी नुकसान हुआ है
सबसे पहले बिहार की मंडिया बंद हुई है
केंद्र सरकार मंडी सिस्टम बन्द करना चाहती है
सरकार जानबूझकर एमसपी लागू नही कर रही है
आने वाले दिनों में सरकार से लड़ाई एमएसपी गारंटी कानून को लेकर होगी
आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन होंगे
कोई भी किसान हो हालात खराब है
अग्निपथ योजना से भी नौजवानों के हालात खराब होंगे
राजनीतिक व्यक्ति कभी रिटायर नही होते
नौजवानों की भी लड़ाई लड़ेंगे
फसल,रोजगार, फसलों के भाव सबको लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी
मुख्यमंत्री नीतीश से भी करेंगे मुलाकात
एफसीआई अडानी को गिरवी रख दी गई है
बढ़ती जीएसटी पर राकेश टिकैत ने कहा महँगाई बढ़ेगी
जिस दिन किसान हड़ताल कर देंगे उस दिन सरकार सुनेगी
किसानों को सम्मान नही मिलेगा तो पैदावार घटेगी
आंदोलन तेज होगी
किसान संयुक्त मोर्चा से किसानों को जोड़ा जाएगा और आंदोलन तेज होगा