राष्ट्रपति ने दी स्वीकृति, कानून बना नागरिकता संशोधन विधेयक
विरोध के बीच नागरिकता संशोधन बिल दोनों सदनों से पास हो गया है। पहले ये बिल लोकसभा से पास हुआ था फिर राज्यसभा से भी इस बिल को पास कर दिया गया । अब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस बिल को पास कर दिया है। यानी अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अब ये कानून पारित हो चुका है।
बता दें कि इस बिल का कड़ा विरोध भी किया जा रहा है। नॉर्थईस्ट में इसका कड़ा विरोध हुआ। लेकिन केंद्र सरकार ने बहुमत से दोनों सदनों में ये बिल पास करवाया हैं। नॉर्थईस्ट में इस बिल के खिलाफ आज भी प्रोटेस्ट किए जा रहे है। वो चाहते है कि ऐसा कोई कानून ना बने ।
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने इस बिल का स्वागत किया है। पीएम मोदी कहा था कि यह बिल भारत के इतिहास में मील का पत्थर बनेगा ।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ”भारत के लिए और हमारे देश की करुणा और भाईचारे की भावना के लिए ऐतिहासिक दिन है। खुश हूं कि नागरिकता संशोधन बिल 2019 पास हो गया। पक्ष में वोट देने वाले सभी सांसदों का आभार। बिल बहुत सारे लोगों को वर्षों से चली आ रही उनकी यातना से निजात दिलाएगा।”