BIG BREAKING- महाराष्ट्र में 6 महीने के लिए लगा राष्ट्रपति शासन
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया है | राज्यपाल और मोदी कैबिनेट की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दी है | अभी तक महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर खींचातानी रही थी | 2 दिनो से ऐसे भी संकेत आने लग गए थे की महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग सकता हैं | शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन कर सरकार बनाना चाहती थी लेकिन राज्यपाल ने उन्हें 2 दिन का समय नहीं दिया |
बता दें की शिवसेना ने राज्यपाल से 2 दिनों का समय माँगा था लेकिन इस पर राज्यपाल ने 2 दिनों का समय देने से इंकार कर दिया था|
वहीँ अब महाराष्ट्र में आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं.