यूपी दौरे के आखिरी दिन बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। आज उनके यूपी दौरे का आखिरी दिन है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। आज उनके यूपी दौरे का आखिरी दिन है।
देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का आज यूपी दौरे का आखिरी दिन है। अपने दौरे के आखिरी दिन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आपको बता दें कि अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कानपुर में स्थित अपने गांव परौंख पहुंचे थे.
आज दोपहर 1 बजे तक राष्ट्रपति कोविंद बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से ही हेलीकाप्टर से BLW गेस्ट हाउस आएंगे. जहां वे कुछ देर आराम करेंगे। जिसके बाद सड़क मार्ग से विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. जहां पर वे बाबा का दर्शन पूजन करेंगे. दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति सीधे BLW गेस्ट हाउस जाएंगे. यहां से हेलीकाप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
संत कबीर दास की साधना स्थली पहुंचेंगे राष्ट्रपति :-
शनिवार को देर रात्रि गोरखपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सर्किट हाउस में रुककर रात्रि विश्राम किया. 5 जून यानी रविवार की सुबह संत कबीर की साधना स्थली मगहर पहुंचेंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद. मगहर में राष्ट्रपति के साथ देश की प्रथम महिला नागरिक श्रीमती सविता कोविंद, प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ में मौजूद रहेंगे.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संत कबीर दास की समाधि पर श्रद्धा अर्पित करने के साथ साथ संत कबीर अकादमी और शोध संस्थान एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. संत कबीर दास की साधना स्थली को महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विकसित कर रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर 29 मई को यहां का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
यहां संतकबीर अकादमी, शोध संस्थान, गजवे, पार्क, म्यूरल गैलरी, इग्जीविशन सेंटर, पाथवे, कैफेटेरिया, लाइट एंड साउंड, व्याख्यान केंद्र, घाटों का विकास, संगीतमय फव्वारा, प्रदर्शनी क्षेत्र, सार्वजनिक सुविधाएं, मार्ग, प्रदर्शनी गलियारा, प्रकाश और ध्वनि कार्यक्रम, सोलर लाइटें, रंगीन रोशनी, चहारदीवारी, स्मारकों की रोशनी, हाई मास्ट लाइट, नावें, दुकानें, बोटिंग के समय सुरक्षा उपकरण, बेंच, कूड़ेदान, पार्कों की ग्रीनरी आदि कार्य कराए गए हैं.