इस वजह से राष्ट्रपति का द्रास दौरा रद्द, गुलमार्ग में होगा श्रद्धांजलि समारोह
जम्मू, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कारगिल दौरा सोमवार को खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार देर रात से मौसम खराब है और जिसके चलते राष्ट्रपति का विशेष विमान श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर पाया है। इसके साथ ही जोजिला दर्रे जैसी हिमालय की चोटियों को इस मौसम में पार करना कठिन हो सकता है जिसके चलते उनके कारगिल दौरे को रद्द कर दिया गया है।
राष्ट्रपति अब कारगिल शहीदों को गुलमर्ग में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में आयोजित समारोह के दौरान राष्ट्रपति कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि आज कारगिल विजय की 22वीं वर्षगांठ है और उन्हें कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए लद्दाख के द्रास जाना था। रात से ही खराब मौसम के कारण आज सुबह उनका विशेष विमान उड़ान नहीं भर पाया।