प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति को लगा कोरोना का टीका
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना के दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को टीका लगवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री कोविंद ने दिल्ली के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन ली। राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद भी उनके साथ अस्पताल पहुंची थीं।
दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा।