उप्र में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी,15 फरवरी से कोरोना की दूसरी डोज:योगी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शुक्रवार को होने वाले वैक्सीनेशन कार्य की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा है कि 15 फरवरी से कोरोना
वैक्सीन की दूसरी डोज दी जायेगी और अगले तीन दिन में राज्य सरकार को कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त डोज उपलब्ध हो जाएंगी, इसके तहत 18 लाख डोज मिलेंगी।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कर रहे थे।
श्री योगी ने कहा है कि अभियान के प्रथम चरण के तहत हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है और कल शुक्रवार को होने वाले वैक्सीनेशन कार्य की सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं।
उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में वैक्सीनेट किए गए हेल्थ वर्कर्स को, निर्धारित समय अवधि के क्रम में, 15 फरवरी से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दिया जाना प्रारम्भ किया जाएगा।
ये भी पढ़ें –चंपावत में छात्रवृत्ति घोटाले में बैंक प्रबंधक, सरकारी अधिकारी समेत दो गिरफ्तार
इस मौके पर श्री योगी को अवगत कराया गया कि आगामी सप्ताह बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए 1477 बूथ स्थापित किए जाएंगे। आगामी सप्ताह तक 26,667 हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन सम्पन्न कर लिया जाएगा।
वर्तमान में 10.50 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। आगामी 03 दिन में भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त डोज उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके तहत 18 लाख डोज मिलेंगी।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना,
मुख्य सचिव आर के तिवारी,
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन,
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी,
पुलिस महानिदेशक हितेश सी0 अवस्थी,
अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल,
अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार,
अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल,
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे,
प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद,
प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार,
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार,
सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।