मतगणना की तैयारी, त्रिस्तरीय घेरा सुरक्षा व्यवस्था की गई
आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर आजमगढ़ के एफसीआई गोदाम में ईवीएम सुरक्षाकर्मियों के बीच रखी गई है। आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय घेरा सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कल मतगणना को लेकर पूरी एरिया को सैनिटाइज किया गया है। 5 कंपनी पैरामिलिट्री लगाई गई है, मतगणना के स्थल से 100 मीटर की परिधि के अंदर बिना पास प्रवेश वर्जित रहेगा। 16 थाना प्रभारी, 1500 पुलिसकर्मी जो पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ मुस्तैद रहेंगे। इसके साथ साथ 5 सीओ लगे रहेंगे, पेट्रोलिंग करते हुए 112 को भी लगाया गया है पूरे जनपद में सतर्कता रखते हुए संवेदनशील जगहों पर निगरानी करने के निर्देश करते हुए पुलिस बल ड्यूटी लगाई गई है। साथ-साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।