लापता किसानों का पता लगाने में करेंगे पूरी मदद, 115 नामों की सूची जारी : CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार 26 जनवरी की हिंसा के बाद से लापता चल रहे किसानों की तलाश में मदद करेगी तथा जरूरत पडऩे पर उप राज्यपाल और केन्द्र से भी संपर्क करेगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने यहां 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में विभिन्न जेलों में बंद 115 लोगों के नामों की सूची भी जारी की है।
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ हम 115 प्रदर्शनकारियों के नामों की सूची जारी कर रहे हैं, जिन्हें गणतंत्र दिवस पर ङ्क्षहसा के संबंध में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जो विभिन्न जेल में बंद हैं। हमारी सरकार लापता हुए प्रदर्शनकारियों का पता लगाने का हर संभव प्रयास करेगी और जरूरत पडऩे पर मैं उप राज्यपाल और केन्द्र सरकार से बातचीत करूंगा।’’
संयुक्त किसान मोर्चा की कानूनी टीम के एक प्रतिनिधि दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और 29 लापता किसानों के नामों की सूची उन्हें सौंपी। इसमें किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ कथित साजिश की न्यायिक जांच कराने और जेल में बंद लोगों की जांच के लिए चिकित्सकीय बोर्ड के गठन की मांग भी की गई है। मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच की मांग पर कोई टिप्पणी नहीं की।
केजरीवाल ने कहा कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ हिंसा के मामले में 115 लोग जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा संभव है कि जो लापता हैं, उनमें से कई लोगों को लाल किले पर अफरा-तफरी वाली स्थिति पैदा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया हो और उसके बाद वे अपने परिवारवालों से संपर्क नहीं कर पाए हों। हम 115 लोगों की इस सूची को नाम, आयु और पते के साथ जारी कर रहे हैं ताकि उनके परिवार के लोग उन्हें पहचान सकें।‘‘