Prayagraj: आगामी माघ मेले में महिलाओं के लिए क्या कुछ होगा खास, यहाँ देखें
प्रयागराज: तीर्थराज प्रयाग में 14 जनवरी से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक माघ मेला के सभी थानों में कोविड-19 हेल्प डेस्क (covid-19 help desk) के साथ ही महिला हेल्पडेस्क भी बनाई जाएगी।
शनिवार को एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी केपी सिंह और डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने माघ मेला थाना प्रभारियों को सॉफ्ट स्किल (soft skill) की जानकारी दी। उन्हें बताया कि कैसे माघ मेला में ड्यूटी कर श्रद्धालुओं की मदद करनी है। कोविड-19 के खतरे को ध्यान में रखकर सतर्क रहने की सलाह दी।
थानेदारों को दिये गयें ये निर्देश
माघ मेले में चल रहे पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने 13 थानों के थानेदारों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जैसे जिलों के थानों में महिला हेल्प डेस्क बनी है, उसी तरह मेला के थानों में भी महिला हेल्प डेस्क बनेगी। थानों में तैनात महिला सिपाही महिला श्रद्धालुओं की मदद करेंगी। उनके साथ कोई घटना होती है या कोई समस्या आती है तो वह उसका निदान करेंगी।