प्रयागराज : आईपीएल मैच का सट्टा चलाने वाले 5 आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
प्रयागराज। आइपीएल मैच को लेकर लाखों के सट्टे का खुलासा करते हुए बुधवार रात एसटीएफ लखनऊ एवं प्रयागराज फील्ड इकाई तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच लोगों को नैनी से गिरफतार किया। टीम ने मौके से 13 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, पांच रजिस्टर समेत कई संदिग्ध सामान बरामद किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में नैनी कोतवाली क्षेत्र के चकदोदी जेल रोड निवासी लल्लू उर्फ रणवीर सिंह और इसका भाई कल्लू उर्फ पुरूषोत्तम, आनंद पटेल निवासी सब्जी मण्डी नैनी, चकदोदी निवासी सनी कश्यप उर्फ सागर और प्रयागपुरम जेलरोड निवासी सोनी यादव है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निर्देश पर आइपीएल मैच को लेकर प्रदेश में संचालित हो रहे सट्टे पर काबू पाने के लिए लखनऊ एवं प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम सक्रिय थीं। मुखबिर की सूचना पर नैनी कोतवाली पुलिस का सहयोग देते हुए नैनी जेल रोड चकदोदी गांव के एक घर में छापामार और उक्त लोगों पकड़े गए।
इस बावत एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय ने बताया कि अबतक की सूचना के मुताबिक सट्टे को संचालित करने वाले गिरोह के खिलाफ नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।