प्रवासी भारतीयों ने किए महाकाल दर्शन, सुनी महाकाल लोक में शिव की गाथा
उज्जैन। इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन अन्तर्गत विदेश से आए प्रवासी भारतीयों का उज्जैन आगमन जारी है। बीती रात आए प्रतिनिधि मण्डल ने जहां भस्मार्ती दर्शन किए वहीं रविवार सुबह से दोपहर तक आनेवालों का सिलसिला जारी रहा। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंदिका प्रसाद संतोखी ने सपत्निक महाकाल का अभिषेक किया और ई-कार्ट में बैठकर महाकाल लोक की गाथा सुनी।
शनिवार-रविवार की दरमियानी रात संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, जिम्बाब्वे, कतर, तंजानिया, मलेशिया से प्रवासी भारतीय आए तथा भस्मार्ती दर्शन किए। इनके आगमन पर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा स्वागत किया गया। वापसी में शाल ओढ़ाकर महाकाल की प्रसादी भेंट की गई।
इधर रविवार सुबह सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं उनकी पत्नि तथा सूरीनाम का प्रतिनिधि मण्डल उज्जैन आया और महाकाल मंदिर पहुंचा। यहां कलेक्टर आशीषसिंह एवं एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने श्री संतोखी का सपत्निक स्वागत किया। इसके बाद वेद विद्यार्थियों द्वारा स्वस्ति वाचन डॉ.पियूष त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। श्री संतोखी सहित पूरे प्रतिनिधि मण्डल ने ई-कार्ट में बैठकर महाकाल लोक देखा तथा साथ बैठे गाइड से महाकाल लोक देखा एवं शिव की गाथा सुनी।
महाकाल मंदिर परिसर में प्रवासी भारतीयों के सहयोग हेतु काउंटर एवं स्वागत कक्ष बनाया गया है। वहीं उनके लिए गाइड की व्यवस्था की गई है। इनके वाहन की पार्किंग से लेकर आगमन तथा निर्गम के लिए सहयोगियों की व्यवस्था है। परिसर में सशस्त्र अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है, ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके।