पहली बार मीडिया के सामने आए प्रतीक यादव, बताया कैसे है भाई अखिलेश से रिश्ते !
मुलायम सिंह यादव को दुखद बताते हुए छोटे बेटे प्रतीक यादव ने कहा कि नेता जी के निधन से उनका व्यक्तिगत और पूरे समाज का बड़ा नुकसान हुआ है। इस दौरान प्रतीक यादव से
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली बार उनके छोटे बेटे प्रतीक यादव ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बुधवार यानी 19 अक्टूबर को पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थि विसर्जन में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे प्रतीक यादव ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान प्रतीक यादव से पूछा गया कि मुलायम सिंह यादव की सियासी राजनीति कौन संभालेगा? इसका उन्होंने जवाब दिया।
मुलायम सिंह यादव को दुखद बताते हुए छोटे बेटे प्रतीक यादव ने कहा कि नेता जी के निधन से उनका व्यक्तिगत और पूरे समाज का बड़ा नुकसान हुआ है। इस दौरान प्रतीक यादव से पत्रकारों ने पूछा कि मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत अब कौन संभालेगा? इसके जवाब में प्रतीक यादव ने कहा कि, ‘नेताजी की सियासी विरासत को अखिलेश भैया ही संभालेंगे। मैं पहले से ही दूसरे कामों में था और आगे भी उन्हीं कामों में रहूंगा। मेरा सियासत से कोई लेना-देना नहीं रहेगा।’
शिवपाल यादव पर भी बोले प्रतीक
प्रतीक यादव से चाचा शिवपाल यादव को लेकर पत्रकारों ने एक सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पूरा परिवार एक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पेरेंट्स के रूप में नेता जी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, उनके संस्कार और शिक्षा हमारे साथ रहेगी। इस समय मेरा पूरा परिवार एक साथ है और प्लीज सियासी सवाल ना पूछिए। बिल्कुल मैं अखिलेश भैया को सपोर्ट करुंगा, आगे देखते जाइए कि कैसे सपोर्ट करूंगा।