Bigg Boss 15 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बने प्रतीक सहजपाल, 2 अक्टूबर को होगा….

‘बिग बॉस ओटोटी’ का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss OTT Grand Finale) काफी धूमधाम तरीके से सेलिब्रेट किया. शो के फिनाले में एलिमिनेट हो चुके पहले के कंटेस्टेंट्स भी हिस्सा लेने आए थे.  ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में प्रतीक सहजपाल विनर बनने की रेस से बाहर हो गए. उन्होंने सूटकेस लेकर ‘बिग बॉस 15’ का टिकट लेना का फैसला किया. इसके बाद घर में बचे 4 कंटेस्टेंट्स में एक को विनर को बनना था. लेकिन राकेश बापट भी टॉप 4 से बाहर हो गए थे. शो की विजेता दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal wins) बनीं. उन्हें 25 लाख रुपए कैश और ‘बिग बॉस ओटीटी’ की ट्रॉफी मिली है.

प्रतीक ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक थे. वह अपने सपने को जी रहे हैं. हमेशा से बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने की चाहत रखने वाले प्रतीक (Pratik Enter Bigg Boss 15) ने ‘बिग बॉस 15’ के घर के अंदर जाने के लिए ट्रॉफी छोड़ दी. रियलिटी स्टार ने कहा कि वह हमेशा शो करना चाहता थे और ‘बिग बॉस ओटीटी’ से बाहर निकलने के लिए स्ट्रॉन्ग कदम उठाया और ‘बिग बॉस 15’ के अंदर जाने के ऑफर स्वीकार कर लिया. इस शो को सलमान खान होस्ट किया करेंगे. प्रतीक ‘बिग बॉस 15’ के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बने हैं. फिनाले नाइट के दौरान प्रतीक ने अपनी को-कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल को कड़ी टक्कर दी

प्रतीक सहजपाल टॉप 5 फाइनलिस्ट से बाहर निकलने वाले पहले कंटेस्टेंट थे. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के फिनाले के साथ ही ‘बिग बॉस 15’ की प्रीमियर डेट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है. मेकर्स ने शो की डेट और टाइमिंग में थोड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के साथ ही ‘बिग बॉस 15’ में एक नए ट्विस्ट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है. 2 अक्टूबर को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर ‘बिग बॉस 15’ का प्रीमियर किया जाएगा. इस सीजन को हर बार की तरह सलमान खान होस्ट करेंगे.

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है- ‘हर सीजन में होता है एक नया ट्विस्ट, बिग बॉस का यह सीजन भी लाएगा सदस्यों के लिए नई-नई समस्याएं. सफर होगा उनका, मगर एंटरटेनमेंट हमारा. तो क्या रेडी हैं आप बिग बॉस 15 की प्रीमियर नाइट के लिए… 2 अक्टूबर से देखिए, शनिवार-रविवार 9.30 बजे और सोमवार-शुक्रवार 10.30 बजे, केवल कलर्स पर.’

Related Articles

Back to top button