प्रतीक गांधी अब बॉलीवुड में करने जा रहे हैं ‘रावण लीला’, सामने आया First Look
वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ (Scam 1992) में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए तारीफ पाने वाले एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. पेन स्टूडियो ने प्रतीक की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘रावण लीला (भवई)’ (Raavan Leela) की घोषणा कर दी है, जिसका पहला लुक इसी घोषणा के साथ रिलीज किया गया है. इस फिल्म का निर्देशक हार्दिक गज्जर करने जा रहे हैं. ये फिल्म इसी साल 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म एक लवस्टोरी ड्रामा है जिसके पोस्टर ने काफी उत्सुकता बढ़ा दी है.
प्रतीक गांधी की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया और बॉलीवुड सितारों से लेकर क्रिटिक्स तक ने प्रतीक की शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ की. स्कैम में जहां प्रतीक एक गुजराती बिजनेसमैन के तौर पर नजर आए थे, वहीं ‘रावण लीला’ में प्रतीक का इस बार बिलकुल अलग अवतार देखने को मिलेगा. इस फिल्म के पोस्टर में प्रतीक कृष्ण की बांसुरी बजाते रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं जबकि उनके पीछे रावण नजर आ रहा है. फिल्म की टैग लाइन है- राम में क्यों तूने रावण को देखा.
फिल्म रावण लीला का पोस्टर.
हालांकि फिल्म की कहानी से लेकर इसके बाकी सभी किरदारों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ये फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है. अब देखना होगा कि प्रतीक की जबरदस्त वेब एंट्री के बाद उनकी ये बॉलीवुड एंट्री कितनी तारीफ बटोर पाती है.