प्रतापगढ़ पुलिस ने दो दिवसीय अभियान में गिरफ्तार किए इतने आरोपी
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने वांछित,वारन्टियों एवं संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ चलाये गये दो दिवसीय अभियान के तहत 325 आरोपियों गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा द्वारा स्वयं विभिन्न थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर अभियान के तहत हो रही कार्रवाई की चेकिंग की गई। इस अभियान में जिला पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 325 आरोपियों को गिरफ्तारी किया है।
ये भी पढ़ें-Budget 2021: जानें इस साल के नए बजट की 10 नई बड़ी बातें
उन्होंने बताया कि 325 गिरफ्तार आरोपियों में लूट , शराब तस्करी ,दुष्कर्म ,हत्या के प्रयास ,चोरी/ नकबजनी,अपहरण ,गैर इरादतन हत्या , मादक पदार्थ तस्करी,जुआ अधिनियम , दहेज उत्पीड़न के अलावा मारपीट के मामलों से सम्बन्धित हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 275 मारपीट के आरोपी शामिल है।
पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।