बढ़ती महंगाई को लेकर प्रतापसिंह खाचरियावास ने कही ये बात
राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि कोरोना संकट के बाद पेट्रोल-ड़ीजल की दरों में वृद्धि कर मोदी सरकार ने जनता की कमर तोड़ने का काम किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता खाचरियावास ने आज यहां नगर निगम हैरिटेज में वाल्मिकी समाज के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने घोषणा पत्र में किये वादों के विपरीत केन्द्र के बजट में देश की जनता के साथ धोखा किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भूखमरी से परेशान है और मोदी सरकार इसके ठीक विपरीत देश की जनता को बजट में कोई लाभ नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गैस की सब्सिडी खत्म हो गई, पेट्रोल-डीजल की एक्साईज डयूटी बढ़ने से पेट्रोल-डीजल की दरें आसमान छू रही है और महंगाई से जनता की कमर टूट गई है। गैस सिलेण्डर की सब्सिडी आजादी के बाद पहली बार खत्म हुई है लेकिन केन्द्र सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। खाचरियावास ने कहा कि इसके ठीक विपरीत प्रदेश की गहलोत सरकार कोरोना संकट के अच्छे मैनेजमेंट के बाद संकट की घड़ी के बाद बिना टैक्स का बजट प्रस्तुत किया, हर क्षेत्र में टैक्स में छूट दी गई, कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान, विद्यार्थी सभी को राज्य की गहलोत सरकार ने कोई न कोई छूट देकर कोरोना संकट के बाद जनता को राहत पहुंचाई है।