JDU से प्रशांत किशोर और पवन शर्मा को निकाला बाहर
जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और नेता पवन शर्मा पर नीतीश कुमार ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर और पवन शर्मा दोनों को ही अपनी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बता दें कि नीतीश कुमार ने 1 दिन पहले ही कहा था कि जिसको बाहर जाना है वह बाहर जा सकता है। जिसके बाद नीतीश कुमार ने यह भी कहा था कि प्रशांत किशोर को देश के गृहमंत्री अमित शाह के कहने पर ही पार्टी में शामिल किया गया था। इसके बाद जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने भी कहा था कि नीतीश कुमार ऐसे झूठ कैसे बोल सकते हैं। आपने एक नाकाम कोशिश की है। मेरा रंग आपके जैसा नहीं है।
जेडीयू की बैठक में प्रशांत किशोर नजर नहीं आए थे जिसके बाद जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था की भाजपा नेता अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को पार्टी में ले लिया आप जिसे जहां जाना है जा सकता है।