उद्धव आज लेंगे सीएम की शपथ, होगा एनसीपी का एक डिप्टी सीएम
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार सांय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे । महाराष्ट्र के 18वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मनोहर जोशी और नारायण राणे के बाद शिवसेना से तीसरे मुख्यमंत्री होंगे । इस मौके पर उपस्थिति के लिए शिवसेना ने कई दिग्गज नेताओं को निमंत्रण दिया है ।
ऐसे में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे बुधवार रात दिल्ली पहुंचे । यहां कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान आदित्य ठाकरे ने दोनों नेताओं को उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण दिया । बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना रही है ।
गौरतलब है कि बुधवार देर रात तीनो गठबंधन पार्टियों की बैठक हुई थी । इस बैठक में एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने साफ किया था कि महाराष्ट्र में एक ही उपमुख्यमंत्री होगा, और वो एनसीपी से ही होगा । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर भी एनसीपी से होगा । इससे पहले राज्य में दो उवमुख्यमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे ।