महिला को प्रेमजाल में फंसाकर बनाई अश्लील वीडियो, कोतवाली में मुकदमा दर्ज
बागपत, बड़ौत कोतवाली में शनिवार को प्रेमजाल में फंसाकर महिला से दुष्कर्म और उसकी अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस ने देर रात ही महिला और उसके पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पीड़ित महिला के मुताबिक, उसके पड़ोस में एक युवक रहता है, जिसका उसके घर पर आना-जाना था। इसी बीच उस युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। मौका पाकर उसने महिला की अश्लील वीडियो बना ली और उसे परेशान करने लगा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
इसकी जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने इस बारे में पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि युवक ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली है। इसी वीडियो के आधार पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़ित दम्पति ने आरोपित युवक के खिलाफ शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराकर मामले की जांच की जा रही है।