बदायूं से पूनम यादव ने जीती जिला पंचायत सदस्य की सीट
बदायूं। जिला पंचायत वार्ड संख्या 26 डकारा पुख्ता से पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष पूनम यादव भारी मतों से जीत हासिल कर ली है आपको बता दें कि इसके पहले भी पूनम यादव दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और लगातार वह राजनीति में सक्रिय रहती हैं, पूनम यादव महिला नेताओं में एक हैं जो ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों की मदद करती हैं और लोगों से सीधा संपर्क में रहती है, जिस तरीके से बीजेपी के प्रत्याशी को पूनम यादव ने भारी मतों से पीछे छोड़ दिया है इससे कहीं ना कहीं यह साफ है कि अब जनता उन नेताओं पर भी विश्वास करती है जो ग्राउंड जीरो पर उनके साथ खड़े होते हैं ना कि पार्टी के साथ होना जरूरी है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के लिए भाजपा को काफी जोड़-तोड़ करनी होगी। भाजपा समर्थित 16 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। वहीं सपा समर्थित 12 उम्मीदवार जीते। 15 निर्दलीय विजेताओं पर डोरे डालने का काम दोनों ही पार्टियां कर रही हैं। भाजपा को अपना अध्यक्ष बनाने के लिए कम से कम दस सदस्यों की जरूरत है, पूनम यादव के साथ कई निर्दल सदस्य इस वक्त संपर्क में जिससे सूत्र यह बता रहे हैं कि चाहे सपा हो या भाजपा मगर इस बार पूनम यादव एक बार फिर बदायूं की जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की संभावनाएं ज्यादा दिख रही है।