जेल के बाहर शाहरुख को मीडिया से घिरा देख सोनू सूद बोले- हर खबर,खबर नहीं..
किसी के पीछे दौड़ने से पहले याद रखो ईश्वर के कैमरे का आप पर भी फोकस
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले 14 दिनों से जेल में बंद हैं। 20 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका रद्द कर दी थी, जिससे उनके पिता शाहरुख काफी परेशान नजर आए थे। इतना ही नहीं बीते गुरूवार किंग खान अपने बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे, जहां वो गाड़ी से बाहर निकलते ही मीडिया से घिर गए थे। जेल में कैद बेटे से मिलने के लिए शाहरुख को मीडिया के बीच से निकलने के लिए काफी मश्कत करनी पड़ी थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब मुसीबत के समय शाहरुख के साथ पेपराज के ऐसे रुख पर बॉलीवुड स्टार्स ने आपत्ति जताई है।
किसी की भावनाओं के पीछे कैमरा लेकर दौड़ने से पहले याद रखना,
ईश्वर का कैमरा आप पर फ़ोकस लगाए बैठा है।
क्योंकि हर ख़बर.. ख़बर नहीं होती 🙏
— sonu sood (@SonuSood) October 21, 2021
पूजा भट्ट ने ट्विटर पर शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आर्थर रोड जेल के बाहर मीडियाकर्मियों ने एक्टर को घेर रखा है। इस वीडियो के साथ पूजा ने लिखा, ‘प्रेस के लोगों मुझे पता है कि समय बहुत कठिन चल रहा है। आप सभी लोगों पर आपके मालिकों का बहुत ज्यादा दबाव है। बाइट के लिए आप अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं। लेकिन आप इस प्रकार के व्यवहार से अपने बच्चों को किस प्रकार समझाएंगे। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।’
किसी की भावनाओं के पीछे कैमरा लेकर दौड़ने से पहले याद रखना,
ईश्वर का कैमरा आप पर फ़ोकस लगाए बैठा है।
क्योंकि हर ख़बर.. ख़बर नहीं होती 🙏
— sonu sood (@SonuSood) October 21, 2021
वहीं सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘किसी की भावनाओं के पीछे कैमरा लेकर दौड़ने से पहले याद रखना, ईश्वर का कैमरा आप पर फोकस लगाए बैठा है। क्योंकि हर खबर… खबर नहीं होती।’
स्टार्स के अलावा शाहरुख के फैंस ने भी मीडिया पर निशाना साधा है।
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को 7 लोगों के साथ ड्रग्स के आरोप में 2 अक्टूबर को अपनी हिरासत में लिया था। इसके बाद एनसीबी की कस्टडी में थे और फिर सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायित हिरासत में भेज दिया गया था। 20 अक्टूबर जो आर्यन समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी, जिसके बाद आर्यन के वकील ने हाई कोर्ट का रुख किया।