निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां की जा रही है रवाना
नगर निकाय चुनाव को लेकर द्वितीय चरण में होने वाले आजमगढ़ में कल 11 मई को मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले में 3 नगर पालिका और 13 नगर पंचायतें हैं, जिसमें कुल वार्ड 238 है। सभी 16 नगर निकाय सीट पर अध्यक्ष पद की दावेदारी 170 और वार्ड सदस्य 1146 सहित कुल 1316 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
प्रशासन द्वारा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 21 जोन में बांटा गया है। जिसमें 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 60 सेक्टर की संख्या, स्थाई निगरानी के लिए 48 टीमें समेत कुल 2344 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जहां मतदान केंद्रों की संख्या 160, तो मतदान स्थलों की संख्या 532 है। इस नगर निकाय चुनाव में कुल मतदाता 4,57,725 है, जिसमें पुरुष 2,40,532 व महिला 2,17,193 मतदाता मतों का प्रयोग करेंगे। इस निकाय चुनाव में पर्याप्त वाहनों को लगाया गया है, जहां बूथों पर मतदान पार्टियों को रवानगी के लिए 140 बसों की व्यवस्था की गई है। मतदान कर्मियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान स्थल तक पहुंचाया जा रहा, जहां पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है। जिले में कुल संवेदनशील मतदान केंद्र 86 है तो वहीं मतदान स्थल 292 हैं। जहां अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 59 है तो वहीं मतदान स्थल 168 है। इसी प्रकार अतिसंवेदनशील प्लस केंद्रों की संख्या 15 तो वहीं स्थल की संख्या 72 है। अराजकतत्व चुनाव में कोई गड़बड़ी न कर सकें इसे लेकर प्रशासन बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई, इन अराजक तत्वों पर निगरानी रखते हुए पैनी नजर बनायेगी। मतदान के दिन फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए 17 स्पेशल पुलिस की टीमें बनाई गई है।