लॉकडाउन में शराब की तस्करी करने के मामले पर BJP नेता पर होगी कार्रवाई, BJP ने किया सभी पदों से मुक्त
एक ओर पीएम मोदी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देशवासियों को लाॅकडाउन का पालन करने की अपील कर रहें हैं तो उन्ही के पार्टी के नेता वाराणसी में शराब तस्करी में संलिप्त पाए जा रहें हैं। हैरान करने वाली ये घटना वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र की है। जब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा वाराणसी के जिलाध्यक्ष का नाम शराब तस्करी के संचालक के तौर पर से जुड़ गया। क्योंकि जिलाध्यक्ष का छोटा भाई शराब तस्करी करते पकड़ा गया और पूछताछ में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष का नाम सामने आ गया। अब पार्टी ने भी भाजपा युवा मोर्चा वाराणसी जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता को पद से मुक्त कर दिया है।
लाॅकडाउन में पुरा देश रोजमर्रा के जरुरत की चीजों के लिए जग्दोजहद कर रहा है तो भाजपा नेता शराब तस्करी में संलिप्त मिल रहें हैं। हैरान कर देने वाली घटना वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा तिराहे के पास 26 अप्रेल की शाम की रिंगरोड की है। जिस वक्त लाॅकडाउन के चलते पुलिस कर्मी संदहा तिराहे पर चेकिंग कर रहें थें। तभी गाजीपुर से एक मारुति 800 कार संदिग्ध रुप से आते नजर आई। रोके जाने पर कार रुकने के बजाए भगा दी गई। जिसपर मोटरसाईकिल से पीछा करने पर कार कुछ दूर आगे जाकर रिंगरोड से सर्विस रोड पर उतर गई जिसमें से एक व्यक्ति भाग निकला जबकि पकड़े दोनों ने अपना नाम अरूण पाल उर्फ बबलू पाल और संतोष गुप्ता के तौर पर बताया। कार से 12 पेटी देसी शराब की बरामद हुई। पूछताछ में भागे हुए शराब तस्कर का नाम अरविंद पांडेय के रूप में हुआ। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अवैध शराब कब्जे में ले लिया।
इस बारे में चौबेपुर थाने के एएसपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि तस्करी के मुख्य संचालक संजय गुप्ता पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल दो लोगों को मौके से पकड़ा गया है। पकड़ी गई 12 पेटियों में 45 सीसी शराब है।