साढ़े सात हज़ार पोलिंग बूथों पर होगी पुलिस की कड़ी नज़र
सहारनपुर पंचायत चुनाव को लेकर डीआईजी रेंज श्री उपेंद्र अग्रवाल ने तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों को किया अलर्ट! डीआईजी रेंज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सहारनपुर,मुजफ्फरनगर और शामली जिले के पुलिस कप्तानों को पंचायत चुनाव संबंधी चुनावी गाइडलाइन जारी हो चुकी है सभी जिलों में थानाध्यक्ष से लेकर सीओ स्तर तक के अधिकारीगण गांव-गांव घूमकर कर रहे है भ्रमण, बड़े पैमाने पर 107–16 की कार्यवाही भी पुलिस की द्वारा की जा रही है, तीनों जनपदों में अभी तक 15 हज़ार लोगों को मुचलकों में पाबंद कराया जा चुका है। पूरे मंडल में 38 हजार असलहे है जिसमे अभी तक 12% असलहे जमा करा दिए गए है, साथ ही पूरे मंडल में 592 अपराधी पर्वती के लोगो के असलहों को भी पुलिस द्वारा चिह्नित कर केंसिल की बड़ी कार्यवाही युद्धस्तर पर पुलिस-प्रशासन द्वारा की जा रही है। सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रुप से होंगे पंचायत चुनाव किसी भी तरीके से गड़बड़ करने वाले लोगों पर होगी सख्ती से कड़ी कार्रवाई NSA से लेकर गैंगस्टर एक्ट में होगी बड़ी कार्रवाई।