थाना सिधारी 02 कुन्तल अवैध गांजा (कीमत लगभग 16 लाख रूपये) के साथ 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार*
थाना सिधारी 02 कुन्तल अवैध गांजा (कीमत लगभग 16 लाख रूपये) के साथ 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार*
*थाना सिधारी 02 कुन्तल अवैध गांजा (कीमत लगभग 16 लाख रूपये) के साथ 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार*ज़
आजमगढ़ के थाना सिधारी में आज प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह व उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि कुछ दिनों पूर्व ग्राम सलारपुर में राकेश यादव उर्फ सोनू के घर के अहाते में बरामद गांजा के अतिरिक्त बचा हुआ गांजा राकेश यादव उर्फ सोनू यादव द्वारा पिकप के माध्यम से अपने साथी अनिल यादव निवासी सुरसी के घर छिपाने हेतु भेजा गया है। इस सूचना से हमराही फोर्स को अवगत कराते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए ग्राम सुरसी पहुंच कर सड़क के किनारे बन रहे अनिल यादव के मकान के करीब पहुंचे वहां बन रहे मकान के मुख्य द्वार को खोलकर अन्दर पहुंचे तो मकान के अन्दर कमरे में दो व्यक्ति एक बोरे को पकड़कर किनारे रखते हुए दिखाई दिये। मौके पर पूर्व प्रदत्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री महेन्द्र कुमार शुक्ला भी उपस्थित आ गये। अभियुक्तगण को वहीं घेरकर पकड़ लिया गया। मौके से रखे बोरे के बारे में पूछा गया तो बताये कि साहब इसमें बण्डलों में जमा गांजा है जिसे हमारे व्यापार के साथी राकेश यादव उर्फ सोनू पुत्र मुंशी यादव निवासी सलारपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ने भेजा था पिकप उतार कर अभी अभी चली गयी । हम लोग उसी बोरे को सही से किनारे रख रहे थे। कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिये गये। मौके पर रखे बण्डलों को खोलकर देखा गया तो सभी में गांजा भरा हुआ है। बरामद गांजे का वजन किया गया तो अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 21 बण्डलों में 213.600 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री महेन्द्र कुमार शुक्ला की मौजूदगी में सभी बरामद गांजा के पैकटों को 6 प्लास्टिक की बोरियों में रखकर सील सर्वमुहर किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी समय 11.10 बजे ग्राम सुरसी में बन रहे अनिल यादव के मकान से की गयी।