पुलिस ने 30 आरोपियों के फोटो और 46 वीडियो खंगाले–अजनाला हिंसा..
चंडीगढ़.– पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के दौरान राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की है और फैसला किया कि केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा संबंधी सभी मुद्दों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगी। सूत्रों ने कहा है कि सीएम मान ने गृह मंत्री को अजनाला कांड की परिस्थितियों और स्वयंभू सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बारे में जानकारी दी है।केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से अमृतपाल सिंह पर हमले की आशंका के अलर्ट के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। वहीं, अमृतपाल के आसपास भी सुरक्षा घेरा बढ़ गया है। पुलिस ने श्री हरमंदिर साहिब और श्री दुर्ग्याणा मंदिर के आसपास पुलिस की सुरक्षा पहले से बढ़ा दी है।अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस की जांच लगभग अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है।
पुलिस ने हमले में शामिल 30 आरोपियों की तस्वीरों के साथ-साथ घटना से जुड़ी 46 वीडियो की जांच पूरी कर ली है। 23 फरवरी को हमले के दौरान बनी 150 से ज्यादा वीडियो को खंगालने के बाद पुलिस ने पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं। हालांकि, पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हैं।अलावा थाने पर हमले का पूरा ब्योरा है। अपहरण और मारपीट मामले में शिकायतकर्ता पीड़ित वरिंदर सिंह के पुलिस दोबारा बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने 16 फरवरी को अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर मारपीट, अपहरण व लूटपाट का केस दर्ज किया था।