अंधेरे में गूंजी पुलिस की राइफल, गोली लगने से दो बदमाश घायल

झाॅसी के पूंछ थाना क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जबकि मौका पाकर तीन बदमाश फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुटी है। एसपीआरए ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में एक अपाची बाइक, दो तमंचा व एक कारतूस समेत 80 हजार रुपये बरामद किये गए है। बदमाशों के फायर से एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा।

झाॅसी एस पी ग्रामीण नैपाल सिंह के मुताबिक मामला पूॅछ थाना क्षेत्र का है। जहाँ मध्य रात्रि पुलिस को बदमाशों के निकलने की सूचना मिली। बदमाशों की सूचना मिलने पर एसएसपी झांसी के निर्देशन में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तभी पूंछ थाना क्षेत्र के समथर मार्ग पर बेतवा प्रखंड नहर से लगभग समथर की ओर एक किलोमीटर दूरी पर दो बाइकों से पाॅच बदमाशों ने पुलिस पर फायर झौंक दिया। जिसमें पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बाइक पर सवार दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई और दूसरी बाइक सवार तीन बदमाश मौका पाकर भाग निकले। गोली लगने से दोनों बदमाश घटनास्थल पर गिर पड़े। जिनके पास से पुलिस ने एक कारतूस, दो तमंचा, एक बाइक समेत 80 हजार रुपये मौके से पुलिस ने बरामद किए है। वहीं घायल बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां घायल बदमाशों का प्राथमिक उपचार हुआ और हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एस पी ग्रामीण नेपाल सिंह के मुताबिक यह दोनों वहीं बदमाश हैं जिन्होंने 8 जून को कस्बा मोंठ के शाहपुर स्टैंड से एक व्यापारी के हाथों से रुपयों से भरा बैग छीन लिया था । घायल बदमाशो के नाम मध्य प्रदेश के जिला दतिया के मोहल्ला प्रकाश नगर निवासी रन्नी सिंह पुत्र रावन सिंह तथा अंशुल मोगिया पुत्र तिरपाल बताए गए हैं। भागे हुय बदमाशो की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button