पुलिस ने जलती चिता से निकाला महिला का शव, जानें पूरा मामला
जनपद सहारनपुर जिले के थाना कुतुब शेर क्षेत्र के गांव सब्दलपुर में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जलती चिता से महिला के शव को निकाला और उसके अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर चुपचाप शव जलाने का आरोप लगाया::::::
बता दें कि बीते रविवार को विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी जिसके बाद ससुराल पक्ष ने मृतक विवाहिता का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन जब इसकी सूचना मृतक महिला के परिजनों(मायके वालों) को मिली तो उन्होंने तुरंत संबंधित थाना कुतुबशेर में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से महिला के अध जले शव को निकालकर शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और साथ ही साथ महिला के परिजनों ने महिला के पति, सास और देवर पर हत्या का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में अभियोग पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी
ये भी पढ़ें-अंतरजातीय प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा महंगा, लड़की पक्ष के लोगों ने किया ये काम
वहीं इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि लक्ष्मी की शादी 15 वर्ष पहले सब्दलपुर निवासी धूम सिंह के साथ की थी जिसके बाद अब महिला की उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई, जिसके बाद मृतका के परिजनों को बिना सूचना दिए उसके शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तभी मृतका के मायके वालों के द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस मौके पर पहुंची और जलती चिता से मृतका के अवशेषों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है