वकीलों के हाथों पिट रही पुलिस का गुस्सा भड़का, पुलिस मुख्यालय घेरकर पूछा, हाऊ इज द जोश!
दिल्ली में कई ऐसी वीडियो सामने आई थी जिसमे वकीलों के हाथों पुलिसवाले बार-बार पिट रहे थे | वहीँ अब पुलिसवालों का आक्रोश आज फूट पड़ा है | सैकड़ों पुलिसवाले दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं | ये प्रदर्शन वकीलों की गुंडागर्दी के खिलाफ है | पुलिस के जवान पूछ रहे हैं कि क्या उनका कोई मानवाधिकार नहीं है | कई लोगों ने हाथ में ‘हाउ इज द जोश- लो सर’ की तख्तियां लिए हुए हैं |
पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा, ”पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस के लिए परीक्षा की घड़ी है | दिल्ली पुलिस के लिए चुनौतियां नई नहीं हैं | हम तरह तरह की परिस्थिति को हैंडल करते आए हैं | पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं हुईं लेकिन हमने इसे अच्छे कंट्रोल किया, फिलहाल स्थिति सुधर रही है | हमें जो कानून संभालने की जिम्मेदारी दी गई है, उसे ध्यान में रखना चाहिए |”
उन्होंने कहा, ”परीक्षा के साथ हमारे लिए अपेक्षा की भी घड़ी है, जनता और सरकार की हमसे काफी उम्मीदें हैं | हमें अनुशासन में रहकर कानून व्यवस्था को बनाए रखना है | हमारे लिए यह प्रतीक्षा की भी घड़ी है, हाई कोर्ट ने इसके लिए न्याययिक जांच कमेटी बनाई है | उम्मीद करनी चाहिए कि जांच के बाद कार्वाई होगी |”
पुलिस कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा कि आप लोगों को अपने काम पर लौटना चाहिए | बता दें कि जितनी देर पुलिस कमिश्नर बोल रहे थे उतनी पुलिस वाले लगातार नारेबाजी करते रहे |