गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोप मुर्तजा अब्बासी को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जानिए क्या?
गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोप मुर्तजा अब्बासी को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, बताई ऐसी बात सुनकर हो जाएंगे हैरान
लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को लेकर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोपी से पूछताछ के बाद कहा कि मुर्तजा आईएसआईएस प्रोपेगेंडा एक्टिविस्ट मेहदी मसरूर बिस्वास के कॉन्टैक्ट में था. यही नहीं, आरोपी आईएसआईएस की आतंकी विचारधारा को बढ़ाने वाले जेहादी साहित्य से प्रभावित था.
इसके साथ प्रशांत कुमार ने कहा कि 2013 में मुर्तजा ने अंसार उल तौहीद आतंकी संगठन की शपथ भी ली थी, लेकिन 2014 में इस संगठन का आईएसआईएस में विलय हो गया था. इसके बाद 2020 में मुर्तजा ने आईएसआईएस की दोबारा शपथ ली थी. यही नहीं, आरोपी ने अपने बैंक खातों से लगभग साढे आठ लाख रुपये यूरोप, अमेरिका के देशों में आईएसआईएस समर्थकों को भेजे थे.
आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी का ये था प्लान
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अन अनुसार, अहमद मुर्तजा अब्बासी ने आतंकी घटना के लिए इंटरनेट से एके-47, कार्बाइन व मिसाइल टेक्नोलॉजी के वीडियो देखे थे. इसके अलावा फायरिंग के लिए एयर राइफल से मुर्तजा ने प्रैक्टिस की थी. एडीजी के मुताबिक, आरोपी का प्लान गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर बांके से हमला कर उनके हथियार छीन कर बड़ी घटना को अंजाम देना था,हालांकि पुलिस ने एक्टिव होकर समय रहते उसे काबू कर लिया.
जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल की शाम गोरखनाथ मंदिर में आईआईटी स्नातक अहमद मुर्तजा अब्बासी ने मंदिर परिसर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की और सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे पीएसी के 2 कांस्टेबल घायल हो गए थे. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे जल्द ही काबू में कर अरेस्ट कर लिया था. यही नहीं, आरोपी पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) लगाया गया है.