नए साल को पुलिस कर रही है सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
जो लोग कानून का उल्लंघन,ड्रिंक एंड ड्राइव, अभद्र व्यवहार करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
नई दिल्ली। आज साल 2022 का आखिरी दिन है। आज शाम से ही कई जगहों पर लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जुट जाएंगे। राजधानी दिल्ली में कई महत्वपूर्ण इलाकों में अधिक भीड़ न होने पाए, इसके लिए दिल्ली पुलिस की ओर से व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, कई पर्यटक और धार्मिक स्थलों को लेकर भी पुलिस की ओर से सतर्कता बरती गई है।
नए साल के अवसर पर कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। एक श्रद्धालु ने बताया, “माता रानी सब पर कृपा करें और आना वाला साल सबका अच्छा हो और सबके लिए खुशियां लेकर आए।”
गोरखपुर में नए साल को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट है, सघन चेकिंग अभियान चलाया रहा है। SSP गौरव ग्रोवर ने कहा, “नए साल के मौके पर कई कार्यक्रम होते हैं, भारी संख्या में लोग आते हैं। प्रमुख स्थानों की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफिक का प्लान बनाया गया है।सभी आयोजकों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस का विशेष ध्यान शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों पर रहेगा। भीड़-भाड़ वाले इलाके में ड्रोन, सीसीटीवी सहित अन्य माध्यमों से निगरानी रखी जाएगी।”
विकास कुमार, DCP सिटी,आगरा का कहना है कि नव वर्ष के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी तैयारियां कर ली गई हैं। जिनको इजाजत होगी वो ही न्यू ईयर का कार्यक्रम कर पाएंगे, उनके लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। जो लोग कानून का उल्लंघन,ड्रिंक एंड ड्राइव, अभद्र व्यवहार करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Mumbai police make additional arrangements near Gateway of India for New Year's Eve celebrations
Read @ANI Story | https://t.co/ebI5nD90zk#Mumbai #NewYear2023 #GatewayofIndia pic.twitter.com/ppXQPT5muo
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2022
शैलेश कुमार पांडे, SSP, मथुरा,उत्तर प्रदेश ने कहा कि नववर्ष के उपलक्ष्य में काफी संख्या में श्रद्धालु देश को कोने-कोने से मथुरा के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आते हैं और पूजन करते हैं। वृंदावन में काफी संख्या में लोग आते हैं। हमारा उद्देश्य है कि उनका अनुभव सुरक्षित, सुखद और सुगम रहे। इसके लिए हमने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। मंदिरो में विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की जाएगी। पार्किंग और डायवर्जन बनाए गए हैं।