पुलिस को मिली सफलता, जप्त हुआ महुआ लाहन और देशी शराब जप्त
रायसेन, मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सांची जनपद के ग्राम गुलगांव और कालापीला से आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने साढ़े पांच लाख रूपये से अधिक मूल्य का 5500 किलाग्राम महुआ लाहन और 35 लीटर देशी शराब जप्त की है।
सहायक आबाकरी आयुक्त दीपक रायचुरा ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण,
परिवहन और विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस तथा आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने सॉची
जनपद के ग्राम गुलगॉव और कालापीला में कल दबिश देकर 5500 किग्रा महुआ लाहन और 35
लीटर कच्ची शराब जप्त की है।
ये भी पढ़े –जौनपुर में इतने बजट में बनने जा रहा नाला व इंटरलॉकिंग, जानकर हो जायेगे हैरान
जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य साढ़े पांच लाख रूपये है।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कुल 06
प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी प्रकरणों की जांच की जा रही है।
जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।