पुलिस को मिली सफलता, ऐसे किया शातिर तस्कर को गिरफ्तार
बिग ब्रेकिंग बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के द्वारा चलाई जा रही मुहिम के दौरान
लगातार अपराधियों व तस्करों पर सिलसिलेवार गाज गिर रही है।
एक बार फिर जैदपुर एसएचओ धर्मेंद्र कुमार सिंह रघुवंशी ने एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर
उसके पास से 50 ग्राम मार्फिन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद पुलिस द्वारा दर्जनभर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
आपको बताते चलें जब से पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बाराबंकी का कार्यभार संभाला है
उसके बाद से लगातार तस्करों का हब कहा जाने वाला टिकरा व आसपास के गांवों में
संघन चेकिंग के साथ तस्करों के हाईटेक बड़े अड्डों को ध्वस्त करने के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्करों की गिरफ्तारियां की जा रही है।
आपको बताते चलें जैदपुर इलाके के टिकरा गांव की पहचान अंतर्राष्ट्रीय तस्करी के लिए प्रचलित है।
यहां के तस्कर इतना आगे बढ़ गए थे कि एक बार हेलीकॉप्टर भी खरीदने पहुंचे थे।
मगर प्रशासन और पुलिस को भनक लगने के बाद उनकी घेराबंदी करके तलाश की जा रही थी।
कई तस्करों को गिरफ्तार करने में बाराबंकी पुलिस सफल हुई थी।