ऑपरेशन क्लीन में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 48 घंटे में 4 मुठभेड़ में इतने बदमाशों पर हुई कार्यवाही

उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर जनपद के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में जिले की पुलिस का बदमाशों पर ऑपरेशन क्लीन जारी है, पिछले 48 घंटे में पुलिस ने 3 थाना इलाकों में 4 मुठभेड़ हुई जिसमें 4 बदमाश गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार हुए|

दरअसल मंगलवार की दोपहर को चेकिंग के दौरान बुढाना कोतवाली क्षेत्र के क्राउन कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल रोड पर पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने से सिपाही विनय घायल हो गया|

 ये भी पढ़े – जानिए महिला नक्सली ने क्यों की आत्महत्या

तो वही जवाबी कार्यवाई में घेराबंदी के दौरान गौ तस्कर बदमाश रिहान निवासी मुजफ्फरनगर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी जंगलो में फरार हो गया, बहरहाल पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा तीन कारतूस एक मोटरसाईकिल बरामद की है |

वहीं घायल बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर, गोकशी, हत्या व लूट के 12 मुकदमें विभिन्न थाना इलाकों में दर्ज है, तो वही पुलिस ने घायल दोनों सिपाई व बदमाशों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।

 

Related Articles

Back to top button