हवालात से बाहर निकाल कर पुलिस ने किया ये काम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था किस तरीके से अपना काम करती है। यह शामली कोतवाली प्रांगण में साफ़ देखने को मिल रहा है। जहां पर दो पक्षों के हुए झगड़े में पुलिस दोनो पक्षो को पकड़ कर अपने साथ थाने ले आयी है। लेकिन वही बिना कानूनी कार्यवाही करते हुए सभी को छोड़ दिया जाता है। वही कोतवाली पुलिस पकड़े गए लोगो को हवालात से बाहर निकाल कर एक के बाद एक थप्पड़ मरते नज़र आ रही है। वही शामली पुलिस का झगड़ा करने वाले लोगों को थप्पड़ मार कर छोड़ देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश की सरकार में पुलिस हो या प्रशासन आजकल हर किसी पर अपना हाथ दे दना दन करती नजर आ रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली के प्रांगण में देखने को मिला है। जहां पर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावड़ी में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जैसे ही झगड़े की यह सूचना कोतवाली पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस झगड़ा करने वाले लगभग एक दर्जन लोगों को पकड़ कर अपने साथ थाने ले आई। वही झगड़े में कुछ लोग घायल भी हुए थे। हद तो तब हो गई जब झगड़ा करने वाले लोगों को हिरासत में लेते हुए हवालात में बंद कर दिया गया और फिर कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी की मौजूदगी में सभी लोगो को हवालात से बाहर निकालते हुए थप्पड़ों से पीटा गया। वही झगड़ा करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पीटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही पुलिस द्वारा झगड़ा करने वालो पर कानूनी कार्यवाही ना करते हुए उन्हें थप्पड़ पर थप्पड़ मारकर सजा दी गयी है। ऐसा लगता है कि अब पुलिस कानूनी कार्यवाही भूलकर खुद ही जज बन बैठी है। फिलहाल कोतवाली प्रांगण में पुलिस द्वारा लोगो को थप्पड़ से पीटने के मामले में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button