पुलिस के साथ वार्तालाप के बाद भी नहीं जाने दिया भीम आर्मी के चंद्रशेखर को जालोर|
राजस्थान जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी डीसीपी अमृता दुहान ने बताया है कि चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण से पुलिस
राजस्थान जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी डीसीपी अमृता दुहान ने बताया है कि चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण से पुलिस की बात हुई है जिस से संतुष्ट होकर चंद्रशेखर ने अपने जालोर के आंदोलन को स्थगित कर दिया|
जालोर जिले के सुराणा गाँव में दलित छात्र की पिटाई के बाद मोत का मामला लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है| जालौर के मामले को लेकर भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण गुरुवार को फिर दिल्ली से जोधपुर पहुंचे लेकिन पुलिस द्वारा उन्हे रोक लिया गया| चंद्रशेखर का कहना है कि हर पार्टी का व्यक्ति जालौर जा रहे हैं तो मैं क्यों नहीं जा सकता| उन्होंने कहा कि वह बुधवार को भी आए थे तो पुलिस ने उन्हे पकड़ लिय और दस घंटे के सफर के बाद दिल्ली छोड़ आई| आज एक बार फिर से मैं टिकट करवा कर जोधपुर आ गया हूं और मैं जालौर में अपने लोगों से मिले बिना नहीं जाऊंगा|
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की जोधपुर पुलिस के साथ चार घंटे तक वार्तालाप चलने के बाद संतुष्ट होते हुए अपने आंदोलन को स्थगित करने का फैसला ले लिया है| इसकी जानकारी भीम आर्मी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य अनिल कुमार धेनीवाल ने ट्विटर पर दी है|