सट्टे बाजों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी, संपत्ति की जाएगी कुर्क
सहारनपुर शहर में सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान की शुरूआत की है। पुलिस ने एक सप्ताह में सात सट्टोरियों को ओर विगत माह में अवैध ड्रग्स और शराब की तस्करी करने वाले 150 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी के खिालफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी और उनकी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।
एसएसपी डॉ एस चन्नाप्पा ने बताया कि विगत महीने में अवैध शराब अवैध, ड्रग,सट्टेबाजों, के खिलाफ अभियान चलाया गया था! अवैध ड्रग मामले में अब तक 150 लोगो को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय पेश किया गया है! और उनके कब्जे से अवैध ड्रग्स भारी मात्रा में बरामद किया गया है! अवैध ड्रग शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई किया गया है! जो भी अवैध ड्रग मामले में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है! माननीय न्यायालय के सामने जेल भेजा जा रहा है! इनके अवैध संपत्ति को चिन्हित कर कुर्क करने की कार्रवाई किया जा रहा है! साथ ही साथ सट्टेबाजों करने वालों शहर से इसी हफ्ते 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया गया है!ओर भी बच्चे लोग है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है! गोपनीय सूत्रों से पता करवाया जा रहा है! कौन-कौन इसमें सनलिप्त हैं! अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति भी इनकी की चिन्हित किया जा रहा है! ऐसे लोगों की गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी