अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार
सहारनपुर क्राइम ब्रांच की टीम और नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता… पुलिस ने पकड़ी अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री… एक दर्जन से ज्यादा अवैध तमंचे और पिस्टल तथा उपकरण बरामद….पकड़े गए आरोपियों में दो शामली जिले के रहने वाले और एक मेरठ का है निवासी….सहारनपुर के नगर कोतवाली स्थित गढ़ी मलूक में चल रही थी अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री।
सहारनपुर एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा ने पकड़ी गई अब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि सहारनपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना कोतवाली नगर और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा इस फैक्ट्री में बने हुए और अर्ध बने हुए भारी मात्रा में शस्त्र उपकरण के अलावा इन उपकरणों को बनाने वाली औजार भी बरामद हुए पुलिस ने मौके से तीन अभी तो को पकड़ने में सफलता हासिल की एसएसपी ने बताया कि यह फैक्ट्री गढ़ी मूलक बीएसएनल टावर के पास चल रही थी .. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने काफी मात्रा में अवैध शस्त्र, शस्त्र बनाने के औजार भी बरामद किए गए.. इसके अलावा कोयले की भट्टी भी बरामद की गयी हैं.. यह अंतरराज्यीय गिरोह स्थान बदलकर अवैध असलाह को तैयार कर मुंह मांगी कीमत पर जनपद सहारनपुर व आसपास के क्षेत्रों में बेचकर अवैध शस्त्रों के बदले मोटी रकम प्राप्त किया करते थे… एक पिस्टल की कीमत करीब लगभग ₹25000 तमंचे की कीमत लगभग ₹5000 वसूला करते थे शातिर अभियुक्त गण अपराधिक किस्म के लोग हैं… और इनके अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है।