कासगंज के बाद मैनपुरी में भी पुलिस पर हमला, 12 के खिलाफ FIR, गिरफ्तार
मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के गांव जिरौली में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. पुलिसकर्मियों ने बचाव करने के साथ ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद गांव पहुंची अतिरिक्त पुलिसबल ने 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पूरी घटना में दरोगा ने पांच नामजद सहित 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बिछवां थाना क्षेत्र के गांव जिरौली में सुबह करीब 9 बजे बलराम और रविंद्र सिंह पक्ष में कूड़ा डालने पर विवाद हो गया. सूचना पर एसआई अतवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां दोनों पक्ष के लोग झगड़ा कर रहे थे. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तभी एक पक्ष के रविंद्र सिंह व नेहा और दूसरे पक्ष के बलराम सिंह, गोलू उर्फ गोविंद, बबली और 6-7 अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-चाईनीज मांझे के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग, इन्हें को सौंपा ज्ञापन
पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते आरोपियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविंद्र, बलराम, नेहा और बबली को गिरफ्तार कर लिया. दरोगा अतवीर की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
सीओ अमर बहादुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. हर हालत में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा.