पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार, इस जुर्म को दिया था अंजाम
श्रीगंगानगर, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पल्लू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अमरसिंह ने आज बताया कि रविवार देर रात मेगा हाईवे पर एक नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध स्विफ्ट कार की तलाशी लेने पर उसमें 350 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस मामले में महेंद्र सिंह (38) निवासी पातलीसर बड़ा, मनफूल चौधरी (35) निवासी बंधाऊ थाना सरदारशहर,जिला चुरू और दीपक (21) निवासी आदर्शनगर, अजमेर को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर कार्य अगस्त तक करें पूरा :योगी
उन्होंने बताया कि महेंद्र पर डोडा पोस्त और शराब तस्करी के पहले से दो मामले दर्ज हैं। वह रावतसर में ही किसी को अफीम बेचने के लिए अपने दो साथियों के साथ जा रहा था। नाकाबंदी के दौरान पकड़ में आ गया। पूछताछ करने पर महेंद्रसिंह ने बताया कि उसने 10-12 दिन पहले चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र के कमल सिहाग से 400 ग्राम अफीम खरीदी थी। इसमें से 50 ग्राम अफीम का वे लोग खुद सेवन कर गए। शेष अफीम रावतसर में किसी को देने जा रहे थे। महेंद्रसिंह की चूरु जिले में भुजिया की फैक्ट्री भी है। वह इसी की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी भी करता है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।