इमरान खान के 1000 से ज्यादा समर्थक पुलिस की गिरफ्त में
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान समेत कई देशों में प्रदर्शन जारी है, जिसके चलते पाकिस्तानी सरकार हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा और सोशल मीडिया कल से ठप है। प्रदर्शन कर रहे लोगों में कई ने अपनी जान भी गवा दी है। इमरान खान की गिरफ्तारी को 24घंटे हो चुके हैं लेकिन पाकिस्तान में कोई सुधार की इस्तिथि नही देखने को मिल रही है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आर्मी को तैनात कर दिया गया है।
पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत पंजाब में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए प्रदर्शनों के बाद से करीब 1,000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, “पुलिस टीमों ने पूरे प्रांत से 1001 कानून तोड़ने वालों और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया।” मंगलवार को खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा में 130 अधिकारी घायल हो गए हैं। पाकिस्तान में इस्थिती अभी तक नियंत्रण में नहीं आ पाई हैं।