पुलिस अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर को ऐसे किया गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में अमेठी जनपद की कमरौली थाने की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्लैटिना मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी ग्राम बेलन का पुरवा मजरे कुढ़वा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को कठौरा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के पास से शाम करीब 7:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पर उसके साथ बैठा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला । गिरफ्तार हुए अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 3अदद जिंदा कारतूस 12 बोर तथा एक प्लास्टिक के झोले में मौजूद 21 अदद चोरी और लूट के एंड्राइड मोबाइल फोन तथा ₹600 नगद बरामद हुआ ।
ये भी पढ़ें-राप्ती नदी में सुबह एक अधेड़ की लाश मिलने से मचा हड़कम्प, हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि भागने वाला अरुण पुत्र तेज बहादुर निवासी गोसाई का पुरवा मजरे टिकरहुआ थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी का निवासी था । दिनांक 28 फरवरी 2021 को मैं और मेरे साथी अरुण ने हनुमान मंदिर के पास से एक महिला को तमंचा दिखाकर एक रियलमी कंपनी की मोबाइल की तथा अट्ठारह सौ रुपए नगद छीन लिए थे । इसी के साथ एक विवो कंपनी की मोबाइल नशेमन होटल के सामने दुकान से चोरी किया था । मैं और मेरे साथी अरुण दोनों मिलकर मोबाइल की चोरी व छिनैती करते हैं और इससे अपना खर्चा चलाते हैं । अन्य मोबाइलों के पूछने पर विभिन्न स्थानों से चोरी की बात को भी उसने स्वीकार किया । इसी का खुलासा आज अमेठी जनपद के पुलिस कार्यालय गौरीगंज में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के द्वारा किया गया । सभी बरामद हुए मोबाइल की बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है । गिरफ्तार हुए अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में निरुद्ध करते हुए जेल भेजा जा रहा है।