पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
बिश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर यूपी के तरेया सुजान थाना के तुरपट्टी गांव निवासी
नथु यादव के बेटा। विरेश यादव व परसौनी गांव निवासी श्याम लाल कुशवाहा के बेटा भीम कुशवाहा के रूप में की गई। फिलहाल विशंभरपुर थाना पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवई कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है
दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है बावजूद शराब तस्करों का शराब बंदी पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं या यूं कहें कि पुलिसिया खौफ से शराब तस्कर बेखौफ हैं। ताजा मामला उस वक्त की है, जब विशंभरपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि स्कॉर्पियो से शराब लेकर मोतिहारी के चकिया जाया जा रहा है। इसी बीच पुलिस ने सिसवा गाँव के मंदिर के पास उजला स्कॉर्पियो को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली गई तो स्कॉर्पियो में रखे 63 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग तीन लाख है।।वही शराब तस्कर ने बताया कि पहली बार शराब की तस्करी के लिए ले जा रहे थे। इसमें तीन लाख के शराब की खरीदारी की गई थी। वही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि थ गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है जिसमे दो लोगों को गिरफ्तार की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि शराब के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब को लेकर बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है बरामद शराब यूपी से मोतिहारी जिले के चकिया लेकर जा रहा था इसी बीच उसे पकड़ लिया गया