मुजफ्फरनगर : पुलिस ने 60 लांख की स्मैक के साथ 9 शातिर नशे के कारोबारी दबोचे
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी है जब पुलिस ने मेरठ रोड स्थित वेहलना पुलिस चौकी के निकट चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है पकड़े गए दोनों शातिर अपराधियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए सात अन्य आरोपियों को और गिरफ्तार करवाया पुलिस ने जिनके कब्जे से 745 ग्राम स्मैक और एक लग्जरी कार बरामद की है पुलिस के अनुसार बरामद की गई इस मैच की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लांख रुपए बताई गई है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इनमें दो बदमाश सादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक जिसकी जानसठ थाने में हिस्ट्रीसीट संख्या HS 8 A है और जिले का टॉप 10 अपराधी की श्रेणी में आता है जो जेल में बंद कुख्यात अपराधी मीनू त्यागी गैंग का सक्रिय सदस्य है दूसरा अपराधी समीर पुत्र समीम है जिन पर हत्या, गुण्डा अधिनियम ,मादक पदार्थ तस्करी जैसी संगीन धाराओं में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना नगर कोतवाली पुलिस वरना पुलिस चौकी पर चेकिंग कर रही थी तभी दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें शादाब व समीर के कब्जे से मादक पदार्थ बरामद हुआ और जमीन से सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने सात अन्य लोगों के और नाम बताएं जिसमें सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके कब्जे से लगभग 745 ग्राम स्मैक बरामद की है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत 60 लांख रुपये है पकड़े गए बदमाशों में शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक निवासी अन्सारी रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर, राहुल पुत्र बालेन्द्र निवासी ग्राम रई थाना छपार मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र राजबीर निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, आकाश पुत्र अर्जुन निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, आमिर पुत्र सईद अहमद निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, अहसान पुत्र अश्फाक निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर , समीर पुत्र शमीम निवासी मौ0 बैरियान थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, अभिषेक पुत्र हरिराम निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर, रिषभ पुत्र मुकेश निवासी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर। है जिनके कब्जे से 745 ग्राम चरस (कीमत करीब 60 लाख रुपये) और 1 ब्रेजा कार नं0- HP-12-A-4803 बरामद की है