सुल्तानपुर की क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता,25 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुलतानपुर की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है, चचेरे साले की हत्या में करीब साल भर से फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामिया बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।

ये मामला है लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव का, जहां इसी गांव में रामअचल नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ के उसके घर पर रहा करता था। करीब साल भर पहले रामअचल का विवाद अपने चेचेरे साले बलजीत से हो गया था, जिसमें बलजीत ने रामअचल की जमकर पिटाई की थी,इसी पिटाई से नाराज रामअचल ने मुन्नर उर्फ मुन्ना, साहिल सोनी, सनी उपाध्याय और इंदे यादव को 22 हज़ार रुपये देकर बलजीत को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। बीते वर्ष 2 मार्च 2019 को इन लोगों ने बलजीत को शराब पिलाने के लिये बुलाया और बांके से मारकर उसकी हत्या कर दी। तब से रामअचल फरार चल रहा था। पुलिस ने रामअचल को पकड़वाने के लिये उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। बीती रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रामअचल धम्मौर में है। जिसपर क्राइम ब्रांच और लम्भुआ पुलिस ने उसका पीछा किया और रायबरेली जनपद में रतापुर चौराहे के पास एक दुकान से उसे पकड़ लिया पकड़ने के बाद उसे सुलतानपुर लाया गया और अब उसे जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button