रोमानिया का नागरिक अवैध तरीके से जाना चाह रहा था नेपाल, SSB और पुलिस ने पकड़ा, 3 भारतीय एजेंट भी गिरफ्तार
भारत नेपाल की सीमा पर गस्त कर रही एसएसबी और पुलिस टीम ने डंडा हेड बॉर्डर से अवैध रास्ते से नेपाल जा रहे एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। वही विदेशी नागरिक के साथ बॉर्डर क्रॉस कराने वाले तीन भारतीय एजेंटो को भी गिरफ्तार किया गया है । पकड़ा गया विदेशी नागरिक रोमानिया का रहने वाला है और लॉक डाउन के दौरान भारत मे फंस गया था। जिसके बाद अवैध तरीके से अपने पासपोर्ट पर फर्जी स्टैंप करा के नेपाल से अपने देश जाने के फिराक में था। लेकिन बॉर्डर पर मुस्तैद एसएसबी के जवानों ने तीन भारतीय एजेंटों के साथ रोमानिया के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया ।
एसएसबी जवानों और पुलिस के गिरफ्त में खड़ा ये विदेशी नागरिक और तीन भारतीय एजेंट जो गलत तरीके से सुरक्षा एजेंसियों के आंख में धूल झोंक कर अवैध रास्तो से नेपाल जाने के फिराक में थे लेकिन एसएसबी के जवानों ने इनको दौड़ा कर पकड़ लिया । पकड़े गए रोमानिया के नागरिक से आईबी और “रा” की टीम ने भी गहनता से पूछताछ की है इस दौरान विदेशी नागरिक ने बताया कि वह भारत के दिल्ली मे अवैध तरीके से रह रहा था । जांच में विदेशी नागरिक के पासपोर्ट पर भी फर्जी स्टैम्पिंग की गई थी। इसके अलावा पुलिस ने रोमानिया के नागरिक को गलत तरीके से नेपाल भेजने में मदद करने वाले तीन भारतीय दलालों को भी पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से पासपोर्ट फर्जी स्टैम्प भी बरामद हुआ है। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि लॉक डाउन के कारण भारत नेपाल सीमा सील है और कोई भी विदेशी नागरिक भारत से नेपाल नही जा सकते जिसको देखते हुए इन सभी के विरुद्ध आवश्यक धराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।