पुलिस और किसान दोनों पहुंच रहे हैं गाजीपुर बॉर्डर, योगी-मोदी सरकार की टेंशन बड़ी, जानिए ग्राउंड जीरो से पूरी खबर
लखनऊ, इस वक्त उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर मामला काफी गर्म होता जा रहा है जहां प्रशासन किसानों को हटाने पर लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ अब किसानों का जत्था मुजफ्फरनगर से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से दोबारा बड़ी संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने की तैयारी कर रहा है|
आपको बता दें कि बड़ी संख्या पर गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को तैनात किया
गया है साथ में दिल्ली पुलिस के जवानों से भी मदद ली जा रही है और केंद्र सुरक्षा बलों को भी
तैनात किया गया है मगर किसानों का कहना है कि तीनों बिलों को वापस करा कर ही किसान यहां से
हटेंगे और घर वापस जाएंगे फिलहाल जिस तरीके से राकेश टिकट का बयान आया है|
वह गिरफ्तारी देने वाले थे मगर सरकार के इस रवैया को देखते हुए अब वह यहां से नहीं हटेंगे इसी
दौरान राकेश टिकैत ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने गलत किया और वह रो पड़े।
ये भी पढ़े –किसानों ने बुलाई महापंचायत, योगी- मोदी सरकार की टेंशन बढ़ी
मुजफ्फरनगर में किसानों ने महापंचायत बुलाई और यह तय कर लिया है कि वह बड़ी संख्या में अब
दुबारा गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे जहां पर वह राकेश टिकट को पूरी तरीके से समर्थन देंगे और पुलिस जो
किसानों को हटाने का प्रयास करने वाली है वहीं पुलिस को किसानों को हटाने में कामयाब नहीं होने
देंगे अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में क्या पुलिस और किसानों के बीच कोई टकराव होता
है|
अभी का कोई रास्ता निकाल लिया जाता है फिलहाल सरकार विपक्ष और राजनीतिक दलों सहित पूरे
देश की नजर अब गाजीपुर बॉर्डर पर टिकी हुई है,
वहीं दूसरी तरफ योगी और मोदी सरकार की पेंशन बढ़ी हुई है
क्या किसानों का अगला कदम होता है और अगर किसान धरना प्रदर्शन से नहीं हटते हैं
और बड़ी संख्या में पहुंच जाते हैं तो सरकार की मुश्किलें बढ़ीं लगभग तय।