जुम्मे की नमाज को लेकर जनपद में पुलिस का अलर्ट
कानपुर हिंसा के बाद लगातार सोशल मीडिया पर भारत बंद की अफवाएं जमकर वायरल हो रही है । जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन
मुजफ्फरनगर: कानपुर हिंसा के बाद लगातार सोशल मीडिया पर भारत बंद की अफवाएं जमकर वायरल हो रही है । जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में और उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दी गई है। यूपी के मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए ना सिर्फ भारी पुलिस फोर्स के साथ जनपद के सभी मुख्य चौराहों और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया बल्कि मुस्लिम बहुल इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखते हुए छतों पर पत्थर और अन्य हथियार होने या जमा करने की रिकॉर्डिंग करते हुए समाज के सभी लोगों के साथ एक शांति समिति की बैठक करते हुए कल शुक्रवार को जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। एसएसपी अभिषेक यादव ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार दोपहर भरी दोपहरी में मुजफ्फरनगर के सभी चौराहों और मुख्य मार्गो से होते हुए मुस्लिम बहुल इलाकों में फ्लैग मार्च निकालते हुए जनपद के सभी नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ ही शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर भी एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है.